Uttar Sampark Kranti 12445 New Delhi to Shri Mata Vaishno Devi Katra

railinfopedia\uttar sampark kranti 12445 new delhi railway station to shri vaishno devi katra यात्री कृपया ध्यान दे

गाड़ी संख्या 12445 उत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन मे आपका स्वागत है.
यह ट्रेन नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक जाती है.
यह ट्रेन सप्ताह के सातों दिन चलती है.
ट्रेन रात को आठ बजकर पचास मिनट पर नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलकर छे सो पचपन किलोमीटर का सफर तय करके सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर कटरा रेलवे स्टेशन पर पहुँचती है.
इस ट्रेन मे स्लीपर क्लास का किराया 395 रुपये, थर्ड टियर, एसी का किराया 1040 रुपये, सेकंड टियर, एसी का किराया 1460 और फर्स्ट, एसी का किराया 2440 रुपये है.
यह ट्रेन इस रूट पर चलने वाली सबसे अच्छी ट्रेनों मे से एक है.

यह ट्रेन आठ बजकर पचास मिनट पर दिल्ली से चलकर नो बजकर तरेपन पर पानीपत जंक्शन रूकती है. उसके बाद ग्यारह बजकर तीस पर अम्बाला कैंट जंक्शन रूकती है. उसके बाद रात को एक बजकर पांच मिनट पर लुधियाना जंक्शन पर रूकती है. लुधियाना जक्शन के बाद दो बजकर ३ मिनट पर जालंधर कैंट पर रूकती है. जालंधर कैंट के बाद सुबह चार बजे पठानकोट कैंट रूकती है. उसके बाद कठुआ रेलवे स्टेशन सुबह चार बजकर छतीस मिनट पर रूकती है. कठुआ के बाद सुबह छे बजे जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर रूकती है. उसके बाद राम नगर जे एंड के सुबह सात बजकर ६ मिनट पर रूकती है. फिर अगला स्टेशन उधमपुर सुबह ७ बजकर इकीस मिनट और उसके बाद अपने गंतव्य स्थान श्री माता वैष्णो देवी कटरा पर सुबह ८ बजकर ५ मिनट पर पहुँचती है.